बलरामपुर जिलें में जंगली जानवरों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए तीन रेंजों में छह-छह किलोमीटर दूरी तक लोहे की जाली का सुरक्षा कवच लगाया जा रहा है। मानव-वन्य जीव संघर्ष को रोकने में लोहे की जाली मददगार बनेगी। वन विभाग की इस पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: होली के बाद कई गांवों में छाया खाकी की खुशियों का रंग, संसाधनों के अभाव में लिखी कहानी
सोहेलवा जंगल से सटे गांवों में मानव-वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए लोहे का इंगल पर जाली लगाई जा रही है। खुला होने से जंगली जानवर गांवों में आ जाते हैं, जिससे मानव-वन्य जीव संघर्ष बढ़ रहा है। तेंदुआ, सूअर, नीलगाय, चीतल व हाथी अक्सर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। सोहेलवा जंगल से सटे कई गांवों में तेंदुओं का हमला भी बढ़ता जा रहा है। बनकटवा, तुलसीपुर और रामपुर रेंज में लोहे की जाली लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जाली लग जाने से जंगली जानवर बाहर नहीं निकल पाएंगे। उप प्रभागीय वनाधिकारी एमबी सिंह ने बताया कि बनकटवा, रामपुर और तुलसीपुर रेंज में लोहे की जाली लगाने का कार्य कराया जा रहा है। सफलता मिलने के बाद अन्य रेंजों में भी लोहे की जाली लगाई जाएगी।