उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 26 मार्च को बलरामपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आएंगी। उनके दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। एमएलके महाविद्यालय में 26 मार्च को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक राज्यपाल का कार्यक्रम होगा। दो घंटे के कार्यक्रम में राज्यपाल विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी बच्चों, महिलाओं व युवाओं को संबोधित करके उन्हें किट आदि का वितरण करेंगी।
यह भी पढ़ें : मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी संग मिल पति को मार डाला, शव को ड्रम में चिनाई कर प्रेमी के साथ हिमाचल में मौज मस्ती, गिरफ्तार
राज्यपाल का हेलीकाॅप्टर पुलिस लाइन में 26 मार्च को सुबह 8.55 बजे उतेरगा। वहां से सड़क के रास्ते राज्यपाल का काफिला एमएलके महाविद्यालय में पहुंचेगा। महाविद्यालय में बच्चों, महिलाओंं व युवाओंं से जुड़े विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टाॅल का निरीक्षण करके राज्यपाल महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को खिलौनों की किट, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी, टीबी मरीजों को पोषण पोटली व घरौनी आदि का वितरण करेंगी। डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है। सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।