Balrampur News: सरयू नहर में उतरता मिला युवक का अधजला शव

बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के भाथर चौराहा के पास सरयू नहर पुल के नीचे 35 वर्षीय अज्ञात युवक का अधजला शव मिला है। युवक के सीने से ऊपर का भाग जला हुआ है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।




यह भी पढ़ें : UP News: खलीलाबाद बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन पर इस जगह शुरू हुआ स्टेशन भवन का निर्माण कार्य



थाना पचपेड़वा प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे पुल के पास शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। युवक का चेहरा और सिर जला हुआ है। आसपास के लोगों से शव की पहचान कराई गई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव पुराना लग रहा है। फोरेंसिक टीम से जांच के लिए मदद ली गई है। शव को पोस्टमार्टॅम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.