IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत आज से, कब शुरू होगा उद्घाटन समारोह, कौन-कौन करेगा शिरकत?

आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत होने जा रही है और शनिवार को इसका रंगारंग आगाज हो जाएगा। आईपीएल 2025 का आगाज गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच से पहले हालांकि उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसमें बॉलीवुड के कुछ सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन की इंटेलिजेंस यूनिट करेगी वार



मैच पर बारिश का साया 


बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि उद्घाटन समारोह मैच शुरू होने से पहले होगा और 35 मिनट तक चलेगा। टॉस से पहले कार्यक्रम शुरू होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उद्घाटन समारोह या मैच में किसी तरह बाधा ना आए। गांगुली ने कहा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हमें उद्घाटन समारोह के लिए 35 मिनट का वक्त दिया है। इस दौरान हमें पूरा कार्यक्रम आयोजित करना होगा, जैसा कि हर साल होता है।


आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कब शुरू होगा?


आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे से शुरू होगा। 


आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कहां आयोजित होगा?


आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर आयोजित होगा। 


आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में कौन-कौन शामिल होगा?


आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल, पंजाबी गायक करण औजला और बॉलीवुड की अभिनेत्री दिशा पाटनी शामिल होंगी और प्रस्तुति देंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.