Balrampur News: बलरामपुर जिले में इस स्थान पर बनेगा अंतरराज्यीय रोडवेज बस अड्डा, आवागमन होगा सुगम

बौद्ध तीर्थ स्थल श्रावस्ती में आने वाले विदेशी और भारतीय तीर्थयात्रियों को अब रोडवेज बसों के माध्यम से यात्रा की सुविधा मिलने जा रही है। बलरामपुर जिले के सदर ब्लॉक के घुघुलपुर गांव में एक अंतरराज्यीय रोडवेज बस अड्डा बनाने की पहल की गई है। इससे श्रावस्ती बौद्ध तीर्थ स्थल पर विभिन्न देशों से आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। नेपाल, श्रीलंका, तिब्बत, कंबोडिया, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, जापान और कोरिया जैसे देशों से बौद्ध अनुयायी हर साल श्रावस्ती आते हैं, और इस बस सेवा से उन्हें और भी सुविधाएं प्राप्त होंगी। 




यह भी पढ़ें : Balrampur News: नेशनल हाईवे-730 पर दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर, दो युवक गम्भीर रुप से घायल



श्रावस्ती में हर साल बौद्ध धर्म के अनुयायी भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करने आते हैं, लेकिन यहां रोडवेज बसों की सुविधा न होने के कारण उन्हें निजी साधनों का सहारा लेना पड़ता था। घुघुलपुर में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण से बौद्ध धर्मावलंबियों को राहत मिलेगी और वे आसानी से यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में भी हर वर्ष चैत्र व शारदीय नवरात्र में श्रद्धालु आते हैं, और वे भी इस बस टर्मिनल का लाभ उठा सकेंगे। यह कदम क्षेत्रवासियों और तीर्थयात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होने वाला है। जिससे उन्हें यात्रा में आसानी होगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।


देश-विदेश के सैलानियों को मिलेगा लाभ


घुघुलपुर में बनने वाला अंतरराज्यीय बस अड्डा न केवल बौद्ध श्रद्धालुओं, बल्कि अन्य श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। यहां से हरियाणा, मध्य प्रदेश, मुंबई, कोलकाता, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तरांचल जैसे राज्यों के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे आगरा, कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी से भी देवीपाटन जाने के लिए श्रद्धालुओं को बस सेवा मिलेगी। इस सुविधा से स्थानीय निवासियों को भी दूसरे राज्यों में यात्रा करने में सहूलत मिलेगी और उन्हें रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं।


यह भी पढ़ें : Balrampur News: जंगल में पेड़ से लटकता मिला महिला का शव, नहीं हुई पहचान



सीएम योगी ने 5 वर्ष पूर्व किया था उद्घाटन


वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की योजना का उद्घाटन किया था। बलरामपुर शहर से 16 किलोमीटर दूर बहराइच मार्ग पर स्थित सदर ब्लॉक के घुघुलपुर गांव में इस टर्मिनल का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए 3.66 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। यह टर्मिनल दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिससे यहाँ से अन्य राज्यों के लिए रोडवेज बसों का संचालन हो सकेगा।


जल्द ही शुरू होगा निर्माण


बलरामपुर जिले के सदर ब्लॉक के घुघुलपुर गांव में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण के लिए चार साल पहले ही ज़मीन का अधिग्रहण किया जा चुका था। अब लखनऊ मुख्यालय से अधिग्रहीत ज़मीन को परिवहन निगम के नाम पर करने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने वाली है। इसके बाद इस बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा - गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.