बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर शहर में पिछले 38 साल से बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस अड्डा के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर के निकट रोडवेज बस अड्डे का निर्माण होने जा रहा है। इस बस अड्डे के बनने से शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और तहसील की लगभग सात लाख आबादी को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर बनेगा स्मार्ट सिटी, सीएम योगी ने की घोषणा
तुलसीपुर एसडीएम अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित एक टीम ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। इस टीम में नायक तहसीलदार शिवेंद्र पटेल, एआरएम गोपीनाथ दीक्षित, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खांड के सहायक अभियंता अरुण कुमार सिंह और लेखापाल अमित तिवारी शामिल रहे। एसडीएम अभय कुमार सिंह ने बताया काम कार्य लगातार जारी है।