बलरामपुर नगर के भगवतीगंज मोहल्ले में एक एटीएम पर रूपये निकालने में मदद के बहाने 25 हजार की ठगी हुई है। गंगापुर गांव निवासी इंद्रदेव उपाध्याय ने कोतवाली नगर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: उतरौला से नई रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी, 15 मार्च से शुरू हो सकता हैं कार्य
शिकायत दर्ज कराने पर बताया कि वह रूपये निकाल रहे थे, लेकिन एटीएम से रूपये नहीं निकल रहा था। पीछे खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि एटीएम दीजिए मैं रूपये निकवा दे रहा हूं। उसने तीन बार में 25 हजार रूपये निकाल लिये। उसे बाद में पता चला कि उसके खाते से रूपये निकाल लिये गये हैं। नगर कोतवाल शैलेष सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपित की तलाश की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अंजान व्यक्ति को एटीएम न दें और न ही पासवर्ड बताएं।