उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकास को डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित करने और युवाओं को इससे जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा नामक सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता शुरू की है। डीएम नेहा शर्मा की इस पहल का मकसद छात्रों, कंटेंट क्रिएटर्स, मीडिया संस्थानों और आम नागरिकों को एक मंच प्रदान करना है। जहां वे गोंडा में हो रहे बदलावों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत कर सकें। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 30 से 90 सेकंड की रील तैयार करनी होगी। जिसे फेसबुक इंस्टाग्राम या ट्विटर पर पोस्ट कर ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा और डीएम गोंडा को टैग करना होगा। प्रतियोगिता का परिणाम 31 मार्च को घोषित किया जाएगा और विजेता रील्स को गोंडा प्रशासन के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : UP News: गोरखपुर और लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत, जाने ट्रेन की टाइम टू टाइम डिटेल
प्रतियोगिता में प्रतिभागी इन विषयों पर बना सकते हैं रील
नया गोंडा, नई पहचान, जिले के समग्र विकास एवं आधुनिक बदलावों पर केंद्रित, गोंडा की हरियाली, हमारी जिम्मेदारी, पर्यावरण संरक्षण एवं हरित अभियानों पर आधारित। शिक्षा की किरण, गोंडा में परिवर्तन, शिक्षा, डिजिटल लर्निंग एवं नवाचार से संबंधित, स्वच्छ गोंडा, सुंदर गोंडा - स्वच्छता एवं जागरूकता अभियानों पर आधारित, महिला शक्ति, गोंडा की प्रगति, महिला सशक्तिकरण एवं उनके योगदान को उजागर करने के लिए, कृषि नवाचार: गोंडा के किसानों की नई राह-जैविक खेती, आधुनिक कृषि तकनीकों एवं किसानों की प्रगति पर केंद्रित, युवाओं की उड़ान, गोंडा का उज्ज्वल भविष्य, युवा उद्यमियों, स्टार्टअप्स एवं रोजगार के अवसरों से संबंधित, पर्यटन एवं संस्कृति: गोंडा की धरोहर व स्वतंत्रता संग्राम में जनपद की भूमिका, जिले की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों पर आधारित, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में जनपद की भूमिका को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा।
प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित
प्रतियोगिता में 90 हजार से ज्यादा के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें ग्रैंड प्राइज़ 21,000, पब्लिक चॉइस अवॉर्ड 11,000, निर्णायक मंडल चयन 11,000, सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग ₹5,000, और थीम-आधारित पुरस्कार 5,000 प्रति श्रेणी शामिल हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और विजेता रील्स को गोंडा प्रशासन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया जाएगा।