उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक विवाहित महिला मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बर्बरता से मार डाला. इसके बाद शव के टुकड़े किए और ड्रम में रखकर चिनाई करा दी. इसके बाद मुस्कान ने शिमला जाकर प्रेमी के साथ मौज मस्ती की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर से एक मामला सामने आया है. यहां सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5-6 साल की बेटी के साथ रहते थे. सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करते थे और लंदन में जॉब करते थे. उनका अपने काम को लेकर अक्सर विदेशों में ही रहना होता था. सौरभ कुछ ही दिन पहले अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी से मिलने मेरठ लौटे थे. बताया जा रहा है कि पत्नी का जन्मदिन था, इसको लेकर ही सौरभ लंदन से मेरठ आए थे.
सौरभ राजपूत ने साल 2016 में मुस्कान के साथ लव मैरिज की थी. सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था. सौरभ का पत्नी की वजह से अपने परिवार से विवाद चल रहा था और वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ किराए का मकान लेकर अलग रह रहे थे. मगर उन्हें क्या पता था कि जिस पत्नी को लेकर वह अपने परिवार से विवाद कर रहे हैं, वही उनकी जान ले लेगी.
पति को मारकर साहिल शुक्ला संग हिमाचल चली गई मुस्कान
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मुस्कान का साहिल शुक्ला नामक युवक से प्रेम संबंध बन गया था. पति सौरभ के विदेश होने पर मुस्कान साहिल के साथ ही समय गुजारती थी. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए थे. हाल ही में जब सौरभ राजपूत अपनी पत्नी और बच्ची से मिलने मेरठ आए तो साहिल काफी असहज हो गया. बताया जा रहा है कि तभी साहिल ने मुस्कान के ऊपर शादी का प्रेशर बनाया और दोनों ने मिलकर सौरभ को ही रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रात के समय जब सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ अपने कमरे में सो रहे थे, तभी मुस्कान ने सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया. मुस्कान ने ताबड़तोड़ वार किए और अपने ही हाथों अपने पति को मार डाला. इसके बाद वहां साहिल भी आ गया और दोनों ने शव के टुकड़े करके उसे ड्रम में डाल दिया और ऊपर से सीमेट लगा दिया.
बताया जा रहा है कि मुस्कान ने 10 दिन पहले आस-पास के लोगों को बताया कि वह पति के साथ घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश जा रही है. इसके बाद से घर पर ताला लगा हुआ था. आस-पास के लोगों ने भी इसके बाद से मुस्कान और सौरभ को साथ नहीं देखा. इस बीच मुस्कान ने अपनी मां को अपने प्रेमी के संग मिलकर सौरभ की हत्या करने की बात बताई. इसके बाद मुस्कान की मां थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. जब पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल से सख्त पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया और घर से ड्रम बरामद कर लिया गया.
पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, सौरभ राजपूत का मामला है. वह मर्चेंट नेवी में तैनात थे. कुछ ही दिन पहले यहां आए थे. जब उनकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल से सख्त पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. 4 मार्च के दिन हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. केस दर्ज कर लिया गया है. मुस्कान और साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.