बलरामपुर के जिला महिला अस्पताल में बने पुराने आवासीय भवन ढहाए जाएंगे. मलबे को निविदा के जरिए नीलाम कर 13.25 लाख रुपये राजकोष में जमा कराया जाएगा. पुराने भवन ध्वस्त होने के बाद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नए आवास के निर्माण की उम्मीद जगी है.
जिला महिला अस्पताल स्थित कार्यालय के पूरब व पश्चिम की तरफ आवासीय भवन बने हैं। इनका निर्माण 1923 में कराया गया था, जो अब जर्जर हो गए हैं। शासन से जर्जर आवासीय भवनों को ध्वस्त करने की अनुमति मिल गई है। शुक्रवार को जेसीबी से आवास ढहाए जाएंगे। संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन आनंद कुमार राय ने मलबे को निविदा के जरिए 13 लाख 25 हजार रुपये में नीलाम करने का निर्देश दिया है।