Balrampur News: प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर बलरामपुर जिलें में किया जाएगा तीन दिवसीय मेले का आयोजन, राज्यपाल भी होंगी शामिल

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ,सुरक्षा एवं सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां की थीम - यूपी भारत का ग्रोथ इंजन पर आधारित बलरामपुर जिलें में तीन दिवसीय मेले का आयोजन बड़ा परेड ग्राउंड में 25 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक किया जाएगा। डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि मेले में सभी विभागों द्वारा अपने विभाग की 08 वर्षों की उपलब्धियां के साथ-साथ योजनाओं के पात्रों के आवेदन फार्म भी भरवाते हुए योजनाओं का लाभ दिया जाए। 




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर डिपो देवीपाटन मेले में चलाएगा इतनी बसें, एक बार फिर से बनेगा अस्थायी बस अड्डा



6 सेशन में आयोजित होगा मेला


तीन दिवसीय मेला प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 08 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मेले में कृषि, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, शिक्षा ,पोषण एवं स्वास्थ्य पर आधारित 02 सेशन प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे , कुल मिलाकर 06 सेशन आयोजित किए जाएंगे।


सभी सेशन में संबंधित विभागों द्वारा पात्रों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र वितरित किए जाने के साथ साथ कृषि क्षेत्र बेहतर उत्पादकता करने वाले कृषकों , बेहतर कार्य करने वाली महिला प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, आशा, युवा उद्यमियों को सम्मानित किए जाए एवं उनके अनुभव मंच से साझा किए जाए। उन्होंने कहा कि मेले में बलरामपुर जिले के विकास की महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की गैलरी बनाई जाएगी। मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे।


युवाओं और बच्चों के लिए ख़ास आकर्षण 


तीन दिवसीय मेले में युवाओं एवं बच्चों के लिए खास आकर्षण रहेगा, मेले में क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा तथा बच्चों के लिए फूड कोर्ट बनाए जाएगा।



यह भी पढ़ें : Balrampur News: जानें बलरामपुर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कौन कौन से होंगे विकास कार्य



26 मार्च को राज्यपाल भी होंगी शामिल 


तीन दिवसीय मेले में दिनांक 26 मार्च को माननीय राज्यपाल महोदया सम्मिलित होगी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री एवं विभिन्न प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। जनपद स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ-साथ विकासखंड और विधानसभा वार सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , जिसमें की स्टाल के माध्यम से जनमानस को योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए पात्रों के आवेदन पत्र भरवाते हुए लाभान्वित किया जाएगा।


इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, सीडीओ हिमांशु गुप्ता समेत अन्य कई विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.