Gorakhpur News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... इंटरसिटी समेत पांच ट्रेनें निरस्त, चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा खंड के मुंडेरवा-ओरवारा-बस्ती स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के कमीशनिंग कार्य चलते यातायात ब्लॉक लिया है। इसके चलते पांच ट्रेनें निरस्त कर दी गई है एवं चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: ड्यूटी पर जाते समय हेड कांस्टेबल की मौत, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि



निरस्त की जाने वाली ट्रेनें 


भटनी एवं अयोध्या धाम जं. से 08 एवं 09 मार्च को चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू


- गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 08 एवं 09 मार्च को चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर इंटरसिटी


- गोरखपुर एवं गोंडा से 08 एवं 09 मार्च को चलने वाली 55031/55032 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी


- गोंडा एवं सीतापुर से 08 एवं 09 मार्च को चलने वाली 55033/55034 गोंडा-सीतापुर-गोंडा सवारी गाड़ी


- सीतापुर एवं शाहजहांपुर से 08 एवं 09 मार्च को चलने वाली 55059/55060 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी


मार्ग परिवर्तन करके चलाई जाने वाली ट्रेनें 


अमृतसर से 07 मार्च को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस,12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 मार्च को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, काठगोदाम से 08 मार्च को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।


यह भी पढ़ें : Balrampur News: दो विश्वविद्यालयों के बीच अटके विद्यार्थी, जाने क्या कहते हैं पिछले रिकॉर्ड



शाॅर्ट टर्मिनेशन/शाॅर्ट ओरिजिनेशन करके चलाई जाने वाली ट्रेनें 


हैदराबाद से 07 मार्च को चलने वाली 07075 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस और गोरखपुर से 09 मार्च को चलने वाली 07076 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से संचालित होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेगी।


प्रयागराज संगम से 08 मार्च को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस मनकापुर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन मनकापुर से बस्ती के मध्य निरस्त रहेगी।


बस्ती से 08 मार्च को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस मनकापुर स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन बस्ती से मनकापुर के मध्य निरस्त रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.