Gorakhpur News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... बस्ती की जगह बढ़नी, बलरामपुर होकर चलेंगी यह छह ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे के बभनान-गौर रेलवे स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-220 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के कारण विभिन्न तिथियों को छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस और बापूधाम समेत छह ट्रेनें बस्ती की जगह मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी, बलरामपुर से होकर चलेंगी। वहीं चार ट्रेनों को रि-शिड्यूल किया गया है।




यह भी पढ़ें : बलरामपुर के कोयलरा में मनाया गया माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस, सीएम योगी ने 1 वर्ष पूर्व किया था शिलान्यास 



पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05577 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 20 मार्च एवं 02 अप्रैल को, 04028 आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष गाड़ी 21 मार्च को, 04026 दिल्ली-रक्सौल विशेष गाड़ी 21 मार्च को, 15530 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस 21 मार्च को, 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 03 अप्रैल को, 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 03 अप्रैल को मार्ग परिवर्तित कर बस्ती की जगह बढ़नी, बलरामपुर से होकर अपने गंतव्य तक जाएंगी।


इन ट्रेनों को किया गया रि-शिड्यूल


19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 मार्च को मार्ग में 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 12512 तिरुवंतपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 मार्च को 90 मिनट तथा 03 अप्रैल को 60 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 03 अप्रैल को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 21 मार्च को अमृतसर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.