बलरामपुर शहर का फुलवरिया बाईपास चौराहा ब्लैक स्पॉट बन गया है। यहां लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। बाईपास चौराहा पर सड़क हादसों को कम करने के लिए तीन लाख रुपये खर्च किए जाने की योजना तैयार की गई है। यहां रोड सेफ्टी कार्य कराकर सड़क हादसों पर अंकुश लगाने की पहल की गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: अप्रैल और मई में बलरामपुर से होकर जाने वाली ये 14 ट्रेने रहेंगी बंद, जाने क्या है कारण?
शहर के फुलवरिया बाईपास चौराहा पर बीते 04 मार्च 2025 को रात 12.05 बजे 45 यात्रियों से भरी नेपाल की बस सेखुइया तिराहे की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी। नेपाल की बस वीर विनय से होकर दिल्ली जा रही थी। इस हादसे में आठ नेपाली नागरिक घायल हो गए थे। हादसे में बिजली के बिजली के दो पोल भी टूट गए थे, जिससे शहर में करीब 12 घंटे बिजली गुल रही थी। इसी तरह से चार माह पहले दो ट्रक आपस में भिड़ गए थे। करीब पांच माह पहले ट्रैफिक सिपाही के खड़े होने वाले स्थान को रात में तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ दिया था।
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड को तीन लाख रुपये रोड सेफ्टी कार्य पर खर्च करने के लिए दिया है। फुलवरिया बाईपास चौराहे पर अब चारों तरफ की सड़कें ऐसे डिजाइन होंगी, जिससे हादसे की संभावना पर अंकुश लगे। फुटपाथ को बेहतर बनाया जाएगा। चौराहा पर जेब्रा क्रॉसिंग, पशु सुरक्षा, चेतावनी संकेत, अनिवार्य व सूचनात्मक संकेत बनाए जाएंगे।
फुलवरिया बाईपास चौराहा पर सड़क हादसों को कम करने के लिए रोड सेफ्टी पर कार्य कराने की योजना तैयार की गई है। जल्द ही कार्य कराए जाएंगे - राजेश कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड