Balrampur News: उतरौला से नई रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी, 15 मार्च से शुरू हो सकता हैं कार्य

खलीलाबाद बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन के लिए उतरौला से बलरामपुर तक के लिए 15 मार्च से जमीनों के अधिग्रहण करने की तैयारी की जा रही है। नई रेल लाइन बिछाने के लिए बलरामपुर जिले के 66 गांवों में किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। बलरामपुर जिले के 42 गांवों में 257.92 हेक्टेयर जमीन का आकलन छह माह पहले जारी हो चुका है। बाकी बचे जिले के 24 गांवों में जमीनों का चिह्नांकन किया जाएगा। इसके बाद जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: अब बलरामपुर शहर में भी तेंदुए की एंट्री, लोगों में दहशत



आजादी के बाद बलरामपुर से बहराइच-खलीलाबाद तक लोगों को रेल में सफर करने की सौगात शीघ्र मिलने वाली है। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के अपर मुख्य इंजीनियर रवींद्र मेहरा के अनुसार किसानों से जमीन खरीदने के लिए आकलन जारी कर दिया गया है। खलीलाबाद से बांसी तक रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जो अंतिम चरण में है। बलरामपुर जिले में भी जल्द काम शुरू होने वाला है।


एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार के साथ रेलवे से प्रोजेक्ट के लिए नामित सहायक अधिशासी अभियंता विजय कुमार रेल लाइन की भूमि का अधिग्रहण कराएंगे। जिले में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.