UP News: गोरखपुर और लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत, जाने ट्रेन की टाइम टू टाइम डिटेल

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 15081/15082 नकहा जंगल-गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस में चल रहे कंवेंशनल कोच को आधुनिक एलएचबी कोच से बदलेगा, अव गोरखपुर-गोमतीनगर गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी में 12 कंवेंशनल कोचों के स्थान पर 22 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। रेक संरचना में बदलाव के साथ 18 मार्च से यह ट्रेन नकहा जंगल के स्थान पर गोरखपुर तक चलाई जाएगी।




यह भी पढ़ें : UP News: गोमतीनगर एक्सप्रेस होगी शुरू, दोपहर में भी मिलेगी लखनऊ के लिए ट्रेन



ट्रेन नम्बर 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 18 मार्च से गोरखपुर से 12:20 बजे चलकर नकहा जंगल से 12:38 बजे, पीपीगंज से 13:07 बजे, कैंपियरगंज से 13:22 बजे, आनंदनगर से 13:44 बजे, सिद्धार्थनगर से 14:23 बजे, शोहरतगढ़ से 14:48 बजे, बढ़नी से 15:14 बजे, पचपेड़वा से 15:30 बजे, तुलसीपुर से 15:55 बजे, झारखंडी से 16:19 बजे, बलरामपुर से 16:29 बजे, गोंडा से 17:55 बजे, करनैलगंज से 18:21 बजे, जरवल रोड से 18:40 बजे, बुढ़वल से 19:00 बजे व बाराबंकी से 19:56 बजे छूटकर गोमतीनगर 20:45 बजे पहुंचेगी।


ट्रेन नम्बर 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 मार्च से गोमतीनगर से 06:10 बजे चलकर बाराबंकी से 06:50 बजे, बुढ़वल से 07:16 बजे, जरवल रोड से 07:35 बजे, करनैलगंज से 07:53 बजे, गोंडा से 08:30 बजे, बलरामपुर से 09:14 बजे, झारखंडी से 09:23 बजे, तुलसीपुर से 09:48 बजे, पचपेड़वा से 10:18 बजे, बढ़नी से 10:45 बजे, शोहरतगढ़ से 11:08 बजे, सिद्धार्थनगर से 11:40 बजे, आनंदनगर से 12:36 बजे, कैंपियरगंज से 12:57 बजे, पीपीगंज से 13:16 बजे व नकहा जंगल से 13:55 बजे छूटकर गोरखपुर 14:30 बजे पहुंचेगी।


ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के सात, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के 10 व एसी कुर्सीयान के तीन कोचों सहित कुल 22 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.