तुलसीपुर में रोडवेज बस स्टेशन निर्माण के लिए तुलसीपुर विधायक की मांग पर सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बलरामपुर जिलें के दौरे पर आये सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने तुलसीपुर में रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण की मांग रखी. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं.





बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में रोडवेज बस अड्डा न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं। श्रद्धालुओं को ट्रेन और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। सीएम योगी आदित्यनाथ जी का दूसरा घर कहे जाने वाले तुलसीपुर में बीते 10 साल से जमीन की तलाश की जा रही है। लेकिन जमीन न मिलने से बस अड्डा परियोजना अधर में लटकी हुई है.


यह भी पढ़े : बलरामपुर के महिला अस्पताल में बने पुराने आवासीय भवन ढहाए जाएंगे


इस सम्बन्ध में विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि तुलसीपुर में एक दशक से रोडवेज बस स्टेशन की मांग की जा रही थी. शुक्रवार को देवीपाटन मंदिर में प्रशासनिक अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में सीएम योगी के समक्ष यह मुद्दा उठाया. इस पर सीएम ने जिलाधिकारी और सम्बंधित अधिकारियों को तुलसीपुर में रोडवेज बस स्टेशन निर्माण के लिए चिन्हित जमीन का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.