Gorakhpur News: बलरामपुर, गोंडा से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में कानपुर गंगा पुल बायां किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज संख्या 110 पर इंजीनियरिंग कार्य होना है। इसके लिए पावर ब्लॉक दिए जाने के कारण रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। इनमें से कई ट्रेनें गोंडा, मनकापुर, मसकनवा, बभनान, करनैलगंज, बलरामपुर और तुलसीपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली हैं।




यह भी पढ़ें : WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी चैंपियन, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरे फाइनल में हार



पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से 20, 21, 23, 27, 28 व 30 मार्च तथा 03, 04, 06, 10, 11, 13, 17, 18, 20, 24, 25 व 27 अप्रैल को चलने वाली (12511) गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या धाम जंक्शन, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन के रास्ते कानपुर सेंट्रल भेजी जाएगी।


बरौनी से 24 और 31 मार्च तथा 07, 14, 21 व 28 अप्रैल को चलने वाली (12521) बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या धाम जंक्शन-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन होते हुए कानपुर सेंट्रल जाएगी।


गोरखपुर से 26 मार्च तथा 02, 09, 16, 23 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली (15067) गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या धाम जंक्शन-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़, बढ़नी, पचपेड़वा, गैसड़ी, तुलसीपुर, कौवापुर, झारखंडी, बलरामपुर और गोंडा स्टेशन होकर नहीं गुजरेगी। इसी तरह 10 अन्य ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.