Balrampur News: देवीपाटन मेले की सुरक्षा होगी हाइटेक, इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन

बलरामपुर जिलें के प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में नवरात्र पर मेले का आयोजन 30 मार्च से शुरू होना है। इसकी तैयारी प्रशासन ने तेज कर दी हैं। पूरे मेला क्षेत्र को दो जोन और 12 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। एमडीएम तुलसीपुर अभय सिंह को मेला प्रभारी बनाया गया है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: पांच करोड़ से ऊपर लागत की 80 परियोजनाओं की बनेगी गैलरी, दिखाई जाएगी विकास कार्यों की उपलब्धियां



बलरामपुर जिलाधिकारी सीधे मेला तैयारी की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। मेले में सुरक्षा के प्रबंध के लिए एक अपर पुलिस अधीक्षक और चार सीओ समेत 1800 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले के पास पांच पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अस्थायी थाने के प्रभारी राकेश पाल ने बताया कि मेले की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के पास ही मेला पार्किंग होगी।


इन पांच स्थानों पर बनेगा पार्किंग 


जुगलीपुर के पास, मुंडन स्थल के सामने, सीरिया नाले के बगल, कारवान बगिया व मंडी समिति में मेलार्थियों के वाहन खड़े किए जाएंगे। बताया कि पूरे मेले में 12 अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की गई है, जिसमें चौकी प्रभारी के साथ ही पुलिस टीम तैनात की जा रही है। दो जाेन में सीओ स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे, जो पुलिस सुरक्षा की निगरानी करेंगे। 60 सीसी टीवी कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी रहेगा। आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग से बचाव के लिए तैनात रहेंगी। इसके साथ ही सादे वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और सुरक्षा के इंतजाम पर पूरी नजर रखेंगे।


लागू रहेगा रूट डायवर्जन 


मेला आने वाले श्रद्धालुओं एवं मेलार्थियों को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्ट भी किया गया है, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो। इसके तहत हरैय्या और जरवा जाने वाले वाहनों का रास्ता 14 किलोमीटर पहले ही बदल जाएगा। बलरामपुर से पचपेड़वा बढ़नी से हरैय्या की ओर जाने वाले सभी वाहनों को कौवापुर से पिपरहवा चौराहा होते हुए हरैय्या की ओर एवं बढ़नी पचपेड़वा बलरामपुर से जरवा जाने वाले सभी वाहनों को गैसड़ी से रूट पर डायवर्ट किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.