देवीपाटन मंडल के चारों जिले के महाविद्यालयों का मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय से संबद्धता को लेकर विद्यार्थियों की ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। विद्यार्थी दो विश्वविद्यालयों से परीक्षा को लेकर भविष्य में होने वाली संकट को लेकर चिंतित है। वहीं मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने दावा किया है कि किसी भी विद्यार्थी का अहित नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के हरैया थाना क्षेत्र में आग लगने से 4 घर जलकर हुए खाक
बलरामपुर और श्रावस्ती जिले के महाविद्यालय इस समय सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध है। इन महाविद्यालयों में विषम सेमेस्टर की परीक्षा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से हो चुकी है। अब सम सेमेस्टर की परीक्षा मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय से कराने की तैयारी चल रही है। ऐसे में विद्यार्थी भविष्य में दो-दो विश्वविद्यालयों का प्रमाणपत्र जारी होने की समस्या बता रहे है। विद्यार्थियों का कहना है कि हम लोगों का पंजीकरण फार्म और परीक्षा फार्म सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में भरा गया है। अब सेमेस्टर परीक्षा का अंकपत्र और प्रमाणपत्र मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय से जारी होगा। ऐसे में यदि भविष्य में कोई समस्या होती है, तो उसे ठीक कराने के लिए हम लोगों को दो-दो विश्वविद्यालयों का चक्कर लगाना पड़ेगा।
जाने क्या कहते हैं पिछले रिकॉर्ड
पुरातन छात्र प्रबुद्धमणि त्रिपाठी, प्रियांशू मिश्र, शिव कुमार, शिव नंदन और रोहित आदि ने बताया कि वर्ष 2014 में बलरामपुर जिले के महाविद्यालयों को अवध विश्वविद्यालय से हटाकर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध किया गया था, लेकिन हम लोगों ने पंजीकरण फार्म और परीक्षा अवध विश्वविद्यालय से भरा था। ऐसे में हम सभी के अंकपत्र, प्रमाणपत्र व डिग्री अवध विश्वविद्यालय से ही जारी किए गए थे।