Balrampur News: बलरामपुर में नाबालिक का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर जिले की रेहरा बाजार थाना की पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। झारखंड के देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानडीह के रहने आरोपी की पहचान पाण्डू के रूप में हुई है।




यह भी पढ़ें : पांच करोड़ से ऊपर लागत की 80 परियोजनाओं की बनेगी गैलरी, दिखाई जाएगी विकास कार्यों की उपलब्धियां



पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। रेहरा बाजार थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 07/25 की जांच में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की जांच की। कई लोगों से पूछताछ की।


अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में यह ऑपरेशन सफल रहा। थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह चौहान के नेतृत्व में उप-निरीक्षक आशीष सिंह और हेड कॉन्स्टेबल नवीन पाण्डेय की टीम ने 28 मार्च 2025 को आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.