Balrampur News: बलरामपुर के प्राचीन रानी तालाब का होगा कायाकल्प, पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद

बलरामपुर के प्राचीन रानी तालाब का कायाकल्प होने जा रहा है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने तालाब के सौंदर्याकरण के लिए भूमि पूजन किया। रानी तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू की गई है।




इस मौके पर बलरामपुर इस्टेट के जनरल मैनेजर कर्नल आर. के. मोहंता, वरिष्ठ अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव और अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य मौजूद रहे।


Balrampur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच

 


इस मौके पर सभी ने रानी तालाब की भूमि का निरीक्षण भी किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि तालाब के बीच में पाथवे बनेगा। इसमें झूला, फव्वारा और नाव की सुविधाएं होंगी। तालाब को एलईडी और स्ट्रीट लाइट से जगमगाया जाएगा। तालाब की बाउंड्रीवाल के साथ चारों ओर वॉकिंग ट्रैक बनेगा। आसपास की झाड़ियों को साफ कर पेड़-पौधे और फूल लगाए जाएंगे। लोगों के बैठने के लिए बेंच, प्रवेश द्वार और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इससे सुबह-शाम बच्चे, युवा और बुजुर्ग यहां स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण का आनंद ले सकेंगे।


कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी. सिंह बैस, जेई सिविल अविनाश यादव, जेई जल धर्मेंद्र कुमार गौड़, सभासद नंदलाल तिवारी, सुभाष पाठक, संदीप मिश्रा, एडवोकेट हरिकांत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.