बलरामपुर के कोयलरा में मनाया गया माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस, सीएम योगी ने 1 वर्ष पूर्व किया था शिलान्यास

बलरामपुर के कोयलरा में 15 मार्च को माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1 वर्ष पूर्व 15 मार्च 2024 को विश्वविद्यालय का भूमिपूजन और शिलान्यास किया था.



बलरामपुर जिलें के कोयलरा में निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस में देवीपाटन मन्दिर, तुलसीपुर के महंत मिथिलेश नाथ योगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रविशंकर सिंह जी एवं उनकी धर्मपत्नी ने पूजा अर्चना एवं हवन किया.विश्वविद्यालय में कई स्थलों पर कल्पवृक्ष, नीम, आम व अन्य वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया.




प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम में आयुक्त देवी पाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, किसान डिग्री कॉलेज बहराइच के प्रबन्धक एस पी सिंह, एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० जे पी पाण्डेय, एलबीएस डिग्री कॉलेज गोण्डा के प्राचार्य प्रो० आर के पाण्डेय, गायत्री विद्यापीठ महाविद्यालय, रिसिया बहराइच के प्राचार्य प्रो० दिव्यदर्शन तिवारी, एमएलके महाविद्यालय के प्रो० पी के सिंह समेत शिक्षा जगत से जुड़े एवं शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.