प्रयागराज संगम का पवित्र गंगा जल शनिवार को शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पहुंचाया गया। कलश में गंगा जल लेकर देवीपाटन मंदिर के महंत को भेंट किया गया। गंगा जल को पवित्र सरोवर सूर्यकुंड में भी डाला गया। इसके बाद देवीपाटन मंदिर में आए श्रद्धालुओं को गंगा जल का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... इंटरसिटी समेत पांच ट्रेनें निरस्त, चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
देवीपाटन मंदिर पहुंचने पर एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह के साथ पुलिस क्षेत्राधिकार बृजनंदन राय व प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने गंगाजल को देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी को भेंट किया। महंत ने दमकल विभाग के वाहन से प्रयागराज के संगम का गंगा जल जिले में पहुंचाने पर खुशी जताते हुए बधाई दी।
इसके बाद मंदिर के गेट पर श्रद्धालुओं में गंगा जल का वितरण किया गया। दमकल कर्मियों की टीम ने बलरामपुर झारखंडी मंदिर में भी श्रद्धालुओं काे गंगा जल का वितरण किया। दमकल विभाग की तरफ से अपील की गई कि जो लोग प्रयागराज नहीं पहुंच पाए हैं और संगम का गंगा जल लेना चाहते हैं वह दमकल विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।