Balrampur News: नेपाल से आने वाली पीर रतन नाथ की शोभायात्रा होगी विशेष, नवरात्रि की पंचमी तिथि को पहुंचेगी देवीपाटन मंदिर

बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित 51 शक्तिपीठों में सुप्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर पर नेपाल से आने वाली प्रसिद्ध धार्मिक रतन नाथ योगी यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। यह यात्रा 31 मार्च को नवरात्रि की द्वितीया को भारत में प्रवेश करेगी। चैत्र नवरात्र की पंचमी तिथि को यह यात्रा देवीपाटन मंदिर पहुंचेगी।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में इस मार्ग का होगा चौड़ीकरण, पांच मीटर चौड़ा होगा यह मार्ग



नेपाल महायात्रा समिति के पदाधिकारियों ने देवीपाटन मंदिर पहुंच बैठक कर यात्रा की रूपरेखा तय की है। बैठक की अध्यक्षता देवीपाटन पीठाधीश्वर महराज मिथलेश नाथ योगी ने की। इस यात्रा में नेपाल के मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में देवीपाटन मंडलायुक्त भी शामिल हुए।


देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त शशि भूषण ने यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समिति ने नेपाल से कोयलाबास मार्ग से आने वाली बसों को देवीपाटन तक पहुंचने की अनुमति की मांग की। मंडलायुक्त ने इस विषय पर उच्च अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया।



यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर शहर को बाढ़ से बचाने के लिए 39 करोड़ खर्च करने की तैयारी



नेपाल राष्ट्र के केंद्रीय सदस्य पत्रकार महासंघ एवं रत्ननाथ प्रेस संयोजक श्रीमती लीला शाह ने बताया की इस बार शोभायात्रा में भारत नेपाल मैत्री राष्ट्र की धार्मिक सांस्कृतिक महत्ता को मजबूती प्रदान करने के लिए नेपाल राष्ट्र की संस्कृति अनुरूप लोक कला नृत्य कला आदि शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षण होंगे।


बैठक में देवीपाटन मंदिर मंहत मिथिलेश नाथ योगी, रतन नाथ योगी, नेपाल के महंत सूरत नाथ योगी, पूर्व विधायक अमर बहादुर डोगी, डॉ. भोलानाथ योगी, बलदेव योगी, और नरेश श्रेष्ठ समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.