बलरामपुर शहर में रोडवेज बस अड्डे से हो रही समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने पहल शुरू की है। बस अड्डे के लिए शहर से बाहर भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके साथ ही बसों को रोडवेज परिसर तक आने-जाने के लिए वैकल्पिक सड़क का चौड़ीकरण भी होगा। बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सड़क का प्रस्ताव शासन को भिजवाकर टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सड़क हादसे में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे सात श्रद्धालु घायल
गोंडा, उतरौला, अयोध्या से आने वाली बसों को अब गोंडा रोड से ही बस स्टेशन की तरफ भेजा जाएगा। इसके लिए गोंडा मार्ग से ब्लॉक बलरामपुर होते हुए बस अड्डा और झारखंडी मंदिर तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने 6.67 करोड़ का प्रस्ताव जिले स्तर पर स्वीकृत किया है। इससे बसों को अब वीर विनय चौराहा या झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पार नहीं करना होगा। इसके साथ ही सिविल लाइन क्षेत्र के लोगों को आवागमन के लिए चौड़ी सड़क मिल जाएगी।
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बजट इसी महीने मिल जाएगा। इसके पहले टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सड़क के निर्माण में 12 महीने का समय लगेगा। इसके बनने से बस अड्डे से बसें सीधे गोंडा-अयोध्या और उतरौला के लिए रवाना हो सकेंगी।
सड़क चौड़ीकरण से बसों का संचालन होगा आसान
रोडवेज बस स्टेशन झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग और मंदिर के निकट है। यहां से 86 बसों का संचालन गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती के साथ ही लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, सीतापुर, सिद्धार्थनगर के लिए होता है। वीर विनय चौराहे से बहराइच रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पार करके बसों के जाने से अक्सर जाम लगता है। क्रॉसिंग बंद होने से दिक्कत और बढ़ जाती है। नई सड़क बनने से वीर विनय चौराहे पर दबाव कम होगा और जाम से भी निजात मिलेगी।
सड़क होगी चौड़ी, बस अड्डे के लिए मिलेगी जमीन
बस अड्डे से शहर वासियों को जो भी दिक्कत है, उसे दूर किया जा रहा है। सड़क चौड़ी होने से पूरे शहर को राहत मिलेगी। एसडीएम सदर को जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है। इससे बस अड्डे का शहर के बाहर निर्माण भी हो सकेगा - पवन अग्रवाल, जिलाधिकारी बलरामपुर