Balrampur News: दो जिलों को जोड़ने वाली यह सड़क होगी चौड़ी, शासन से मिली मंजूरी

बलरामपुर जिलें के पेहर बाजार छिपिया हनुमान मंदिर से सिद्धार्थनगर जिले की सीमा तक सड़क को चौड़ा कराकर मरम्मत कराने की योजना तैयार की गई है। दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क को चौड़ी कराने पर 42 करोड़ 50 लाख 60 हजार रुपये खर्च किए जांएगे। 15 महीने में सड़क का चौड़ीकरण कार्य पूरा कराना है। 18 किलोमीटर लंबी सड़क तीन मीटर के बजाय सात मीटर चौड़ी होगी। दोनों जिलों के दो लाख से अधिक लोगों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: नेपाल से आने वाली पीर रतन नाथ की शोभायात्रा होगी विशेष, नवरात्रि की पंचमी तिथि को पहुंचेगी देवीपाटन मंदिर



विधानसभा क्षेत्र सदर विधायक पल्टूराम ने डेढ़ किलोमीटर और उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने 16.5 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव दिया था। पेहर बाजार के छिपिया हनुमान मंदिर से महिली, हुसैनाबाद व गद्दीपुर होते हुए सिद्धार्थनगर जनपद के झंडेनगर तक सड़क की मरम्मत के साथ उसे चौड़ा कराया जाएगा। पेहर बाजार, मोहम्मदनगर ग्रिंट, जाफराबाद, महिली, महिला, हुसैनाबाद, मसीहाबाद, गैड़ास बुजुर्ग, रेहरा बाजार व उतरौला सहित 150 गांवों के करीब दो लाख से अधिक आबादी को सिद्धार्थनगर जनपद तक सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।


घटेगी 30 किलोमीटर की दूरी


स्थानीय नागरिकों के अनुसार सड़क का कायाकल्प होने से आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। सिद्धार्थनगर जनपद तक आने-जाने में 30 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी। क्षेत्र का विकास भी होगा।


जल्द ही शुरू होगा काम


पेहर, हुसैनाबाद, गद्दीपुर व झंडेनगर तक जाने वाली सड़क की मरम्मत के साथ चौड़ीकरण कराने के कार्य को शासन से मंजूरी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। जल्द ही सड़क मरम्मत व चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा - राजेश कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.