Balrampur News: बलरामपुर जिलें में इस मार्ग का होगा चौड़ीकरण, पांच मीटर चौड़ा होगा यह मार्ग

बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के पिपरहवा नंदमहरा-कौवापुर मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास सोमवार को देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी और विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने नारियल फोड़कर किया। मार्ग की लंबाई लगभग 17 किलोमीटर है एवं इस मार्ग पर अनुमानित लागत लगभग 4158.24 लाख रुपये है। इससे 200 गांव के लगभग दो लाख लोग लाभान्वित होंगे। पीडब्ल्यूडी के जेई बनारसी राम ने बताया कि अभी सड़क की चौड़ाई तीन मीटर है, इसे पांच मीटर चौड़ा किए जाने की तैयारी है।





यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... इंटरसिटी समेत पांच ट्रेनें निरस्त, चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित



इस सड़क से तहसील क्षेत्र के पिपरहवा, कल्याणपुर, नंदमहरा, भंगहा कला, नैकिनिया, मदरहवा, शिवानगर, भचकहिया, बनकटवा सहित लगभग 200 से अधिक गांव के करीब दो लाख लोगों का आवागमन होता। इस सड़क से स्थानीय लोग जिला मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर, तहसील, ब्लॉक व थाना मुख्यालय के लिए आवागमन करते हैं।


सड़क के चौड़ा होने से राजधानी मार्ग के साथ ही सिद्धार्थनगर व नेपाल के मार्ग की राह सुगम होगी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, राम प्रसाद सिंह, अरुण गुप्ता, बृज गोपाल पांडे, रूपेश ओझा, सिद्धनाथ द्विवेदी, रविंद्रनाथ, मुकेश यादव, संतोष जायसवाल, महंथराम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.