Balrampur News: बोर्ड परीक्षा की काॅपियों के मूल्यांकन से पहले मिलेगा प्रशिक्षण, गलतियों की गुंजाइश होगी कम

बलरामपुर जिलें में यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से पहले मंगलवार को परीक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा। एमपीपी इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जाना है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में दो केंद्र बनाए गए हैं।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: परिवहन विभाग की 53 सेवाएं होगी ऑनलाइन, घर बैठे ही कर सकेंगे ये काम



इन केंद्रों पर कितने और कौन-कौन से जनपदों की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी, ये गोपनीय रखा गया है। बलरामपुर जिले की उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे जनपदों में भेजी जा रही हैं। मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगा। इससे पहले सभी शिक्षकों को ड्यूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं। करीब 950 शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन के लिए लगाई गई है। इस बार मूल्यांकन के साथ ही पांच फीसदी काॅपियों की पड़ताल होगी। जांचने में लापरवाही मिलने पर मानदेय में कटौती भी की जाएगी।


नई व्यवस्था से उत्तर पुस्तिकाओं की समय से जांच हो सकेगी और परिणाम भी जल्दी आ सकेगा। प्रशिक्षण से पहले सभी को ड्यूटी जॉइन करने के लिए निर्देश हैं। जो शिक्षक अपनी ड्यूटी नहीं जॉइन करेंगे, उनकी सूची बोर्ड को भेजी जाएगी। अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पहला दिन प्रशिक्षण में बीतता था। स्थिति ये होती थी कि शाम तक पहले दिन दो से तीन प्रतिशत भी उत्तर पुस्तिकाएं बड़ी मुश्किल से चेक होती थीं। कई शिक्षक अपनी ड्यूटी भी नहीं जॉइन करते थे। डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि सभी परीक्षकों की ड्यूटी जॉइन करना है, किसी ने लापरवाही की तो कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.