बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में पांच एकड़ यानि 25 बीघे में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग डाक बंगले की खाली पड़ी जमीन पर रोडवेज बस अड्डे के लिए सबसे उपयुक्त पाया गया है। जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने लोक निर्माण विभाग की जमीन का अवलोकन किया है। जल्द ही आर्किटेक्ट की टीम पूरा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क हादसे में हुई युवक की मौत
38 वर्षों से लम्बित यह कार्ययोजना सीएम योगी के निर्देश के बाद परवान चढ़ाने में तेजी दिखाई। औपचारिकता के तौर पर दो जगहों पर जमीन देखी गई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस की खाली पड़ी जमीन पर तुलसीपुर पर रोडवेज बस डिपो बनाने का निर्णय लिया गया। करीब पांच एकड़ यानि 25 बीघे में इस रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कराया जाएगा।
बस अड्डे के निर्माण के लिए उपजिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई थी जिसमें लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। टीम में नायब तहसीलदार शिवेन्द्र मणि पटेल, एआरएम गोपीनाथ दीक्षित, लोनिवि प्रांतीय खण्ड के सहायक अभियंता अरुण कुमार सिंह, लेखपाल अमित तिवारी आदि शामिल थे। एसडीएम के नेतृत्व में इस टीम ने जमीन का चिन्हांकन किया। साथ ही इस बात का निर्णय लिया गया कि इसी भूमि पर तुलसीपुर में बस डिपो का निर्माण कराया जाएगा। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्तियां दाखिल कर सकता है। फिलहाल आर्किटेक्ट टीम को बस अड्डा निर्माण सम्बंधित प्रस्ताव को तैयार कराने का निर्देश दिया गया है।
मंदिर और रेलवे स्टेशन से नजदीक होगा बस अड्डा
तुलसीपुर के उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि जिस जगह पर बस अड्डा बनाने के लिए जमीन को चुना गया है वह एक सर्किल प्वांइट है। बाद में फ्लाईओवर निर्माण के साथ बस अड्डे के सामने से फोरलेन सड़क निकलेगी। यहां से शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर और रेलवे स्टेशन की दूरी बेहद कम होगी। इससे देवीधाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा। साथ ही वर्षों पूर्व जो मांग स्थानीय लोगों की थी वह भी पूरी हो जाएगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए बस अड्डा प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया है। जिसे जल्द ही शासन को भेज दिया जाएगा।