बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील को 38 साल बाद रोडवेज बस अड्डे की सौगात मिली है। पिछले 10 साल से बस स्टेशन के निर्माण के लिए तलाशी जा रही तुलसीपुर शहर में जमीन की तलाश अब आखिरकार पूरी हो गई है। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास 25 बीघे में रोडवेज बस अड्डा बनेगा। देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं। रोडवेज बस अड्डा का निर्माण होने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: होली के बाद कई गांवों में छाया खाकी की खुशियों का रंग, संसाधनों के अभाव में लिखी कहानी
चैत्र और शारदीय नवरात्र में शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना के लिए हर वर्ष देश के कोने-कोन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड व मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों से देवीपाटन धाम में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। नेपाल से भी श्रद्धालु मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।
वर्ष 1987 में तुलसीपुर को तहसील का दर्जा मिला था। धार्मिक स्थल होने के बावजूद तुलसीपुर शहर में अभी तक रोडवेज बस अड्डे का निर्माण नहीं हो सका था। चैत्र और शारदीय नवरात्र के दौरान शहर में अस्थायी रोडवेज बस अड्डा बनाकर श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराई जाती थी। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास रोडवेज बस अड्डा का निर्माण कराने के लिए 25 बीघे जमीन की तलाश कर ली गई है। करीब 40 बीघे में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बना है। गेस्ट हाउस परिसर से 25 बीघे जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।
जल्द ही शुरू होगा निर्माण
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कराने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। एआरएम गोपीनाथ दीक्षित और लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन कुमार शैलेंद्र के साथ जल्द ही स्थलीय निरीक्षण करके जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। जल्द ही रोडवेज बस अड्डा का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा - अभय कुमार सिंह, एसडीएम तुलसीपुर