Balrampur News: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित हुई बलरामपुर जिलें की दो जुड़वां बहनें

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर सफल अभ्यर्थियों को होली का उपहार दिया है। जिलें के उतरौला के कुरथई गांव में जुड़वा बहनों अंजली शुक्ला और सोनाली शुक्ला ने पहले प्रयास में ही सफल होकर परिवार में खुशियों भर दीं। पिता ननकन शुक्ल मुंबई में प्लास्टर आफ पेरिस का काम करते हैं, जबकि माता संजू शुक्ला गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। बिना किसी कोचिंग के इन बेटियों ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: विश्वविद्यालय के बाद अब पाठ्यक्रम भी बदला, जाने किस विश्वविद्यालय के पाठयक्रम से होगी परीक्षा



बलरामपुर जिलें के उतरौला के कुरथुई गांव की रहने वाली जुड़वा बहनों अंजली शुक्ला व सोनाली शुक्ला ने यूपी पुलिस कांस्टेबल 2023 परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों ने प्राथमिक शिक्षा गांव के परिषदीय विद्यालय में प्राप्त की है। कक्षा नौ से 12वीं श्रीराम तीर्थ चौधरी इंटर कालेज से किया। बताती हैं कि तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली बल्कि आनलाइन पेड क्लास से आवश्यक जानकारी एकत्र करतीं थी। बड़े भाई अनुभव शुक्ल दोनों बहनों की तैयारी कराते थे। वह सुबह चार बजे दोनों को दौड़ के लिए ले जाते थे। स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर दौड़ की रफ्तार नापते थे। शाम को भी वह यही प्रक्रिया अपनाते थे। दोनों बताती हैं कि तैयारी की दौरान परिवार और रिश्तेदारों ने हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सात वर्षीय छोटा भाई वैभव भी खुश हैं। सफलता का श्रेय बड़े भाई अनुभव को देती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.