बलरामपुर जिले के कोतवाली जरवा थान क्षेत्र के सोहेलवा जंगल में बुधवार की शाम को पेड़ से महिला का शव लटकता पाया गया है। जरवा थाना क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि कोयलाबास चौकी के पास रामपुर रेंज में जंगल के बीच पेड़ पर मिले शव की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: देवीपाटन मंदिर में पहुंचा संगम का पवित्र गंगा जल
बुधवार शाम 7:30 बजे नेपाली बकरी चरवाहों से एसएसबी को सूचना मिली कि एक महिला का शव जंगल में पेड़ से लटक रहा है। तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। जरवा के मोकमपुर और बेतहनिया आदि गांव के लोगों को बुलाकर पहचान व पूछताछ की गई। महिला की उम्र करीब 45 वर्ष है। पहनावे तथा शक्ल से नेपाली प्रतीत होती है। शव के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।