बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। भगवतीगंज-उतरौला मार्ग पर नहर बालागंज रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास रात करीब 8 बजे अज्ञात वाहन ने एक को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर शहर के बीचों बीच में बस अड्डा, लोगों को परेशानी
हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक का शव करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।
मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। युवक ने स्लेटी रंग की जींस, नीली फुल बाह शर्ट और एडिडास का नीला जैकेट पहन रखा था। दाएं हाथ में लाल कलावा और धागा बंधा था।
जेल चौकी प्रभारी कृष्णलय मिश्रा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस हादसे के कारणों और वाहन की पहचान की जांच कर रही है एवं मृतक की पहचान की जा रही है।