बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन मंदिर शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्र पर मेले का आयोजन होगा. यह मेला 30 मार्च से शुरू हो रहा है.
तुलसीपुर में देवीपाटन मेले को सकुशल, सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए डीएम पवन अग्रवाल, एसपी विकास कुमार ने देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी के साथ मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र का भ्रमण किया.
इस दौरान डीएम और एसपी ने भीड़ प्रबंधन, साफ सफाई की व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और साथ ही एसडीएम, ईओ को संयुक्त रूप से रात्रि भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया.