बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत सिंगाही में दो दिन में दो बार आग लगने से 9 परिवारों के फूस के घर जलकर राख हो गए। बुधवार की देर शाम को पहली बार आग लगी। इसमें रफातुल्ला, अजीज और असलम के फूस के घर जल गए।
यह भी पढ़ें : Balrampur News : फुलवरिया बाईपास चौराहा बना ब्लैक स्पॉट, लगातार हो रहे सड़क हादसे को लेकर कराए जाएंगे सुरक्षात्मक कार्य
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे फिर से आग लगी। यह आग सुकई के फूस के घर से शुरू हुई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने हैंडपंप और बोरिंग से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबूलाल ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद तुलसीपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
इस अग्निकांड में रफीउल्ला, समीउल्ला, मोहम्मद सई, संतराम और शाहजहां सहित नौ परिवारों के घर जलकर राख हो गए। प्रधान प्रतिनिधि बाबूलाल ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। हल्का लेखपाल अमित कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया है। वे रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेंगे, जिसके बाद प्रभावित परिवारों को शासन से मदद दिलाई जाएगी।