बलरामपुर जिलें में निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के संचालन की कवायद तेज हो गई है। देवीपाटन मंडल के 167 महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम और नियमों से संचालित किए जाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों के लगभग 35 महाविद्यालय अब नए शैक्षिक सत्र से मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय से संबद्ध हो जाएंगे। इन कॉलेजों में अध्ययनरत करीब 40 हजार विद्यार्थियों की पढ़ाई अब नए विश्वविद्यालय से संचालित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : UP News: पांच जिलों को जोड़ेगी खलीलाबाद- बहराइच नई रेलवे लाइन, विकास को मिलेगी नई गति
फिलहाल इन कॉलेजों की सम सेमेस्टर की परीक्षा 17 अप्रैल से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु ही कराएगा। इस परीक्षा के बाद आगामी शैक्षिक सत्र की पूरी जिम्मेदारी मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के पास होगी। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने इन महाविद्यालयों का संपूर्ण ब्यौरा ऑनलाइन कर दिया है। साथ ही विद्यार्थियों से संबंधित डाटा भी तैयार कर मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय को सौंप दिया गया है, ताकि किसी भी स्तर पर कोई बाधा न आने पाए।
मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय का संचालन वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज, घुघुलपुर के भवन से हो रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन इसे पूर्ण रूप से सुचारु करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
नोडल अधिकारी नामित, तैयारी तेज
मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि चारों जिलों में नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। नए शैक्षिक सत्र की तैयारियां पूरी तेजी से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।