Balrampur News: उतरौला-तुलसीपुर संपर्क मार्ग के लिए मिले 74.88 लाख, जल्द ही शुरू होगा कार्य

बलरामपुर जिलें के उतरौला-तुलसीपुर संपर्क मार्ग से केतारपुर बारम होते हुए कटरा तक जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए 74.88 लाख रुपये का बजट मिल गया है। शीघ्र ही सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के कोडरी-मथुरा-चौधरीडीह मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ, मिला बजट



इस सड़क के निर्माण की मांग वर्षों से क्षेत्रवासी कर रहे थे। उनकी मांग पर सड़क निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए बजट जारी कर दिया है। वहीं सड़क निर्माण के लिए बजट जारी होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। स्थानीय लोगों ने आभार जताते हुए कहा कि सड़क जर्जर होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। सड़क निर्माण होने से क्षेत्र की करीब 20 हजार की आबादी को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.