Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इन 11 स्थानों पर 1.30 करोड़ की लागत से होगा आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण

बलरामपुर जिलें के हर्रैया सतघरवा विकासखंड क्षेत्र में एक करोड़ 30 लाख 24 हजार रुपये से 11 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। केंद्रों के निर्माण को लेकर बृहस्पतिवार को बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: पचपेड़वा-गणेशपुर-जैतापुर मार्ग की स्थिति बेहद खराब, करीब 200 गांवों को जोड़ती हैं यह सड़क



बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में आंगनबाड़ी केंद्र बेलवा द्वितीय, धामपुर, हरैया सतघरवा प्रथम, हरैया सतघरवा मिनी केंद्र, भुसैलिया द्वितीय, लालपुरकंजेभरिया, मध्यनगर, गुगौलीकला प्रथम, कटकुइंया द्वितीय, लालपुर खैरनिया द्वितीय तथा छितौनी मिनी केंद्र का निर्माण कार्य कराया जाना है।


खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार आर्य ने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में 11 लाख 84 रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें कन्वर्जन के रूप में दो लाख रुपये बाल विकास परियोजना से लिए जाएंगे। इसके अलावा दो लाख रुपये ग्राम पंचायत से तथा शेष धनराशि मनरेगा योजना से खर्च की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.