Balrampur News: बलरामपुर डीएम ने चौकाकला गांव का भ्रमण कर नदी के कटान का लिया जायजा

बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने शनिवार को बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ राप्ती नदी के तट पर स्थित ग्राम चौकाकला का भ्रमण कर नदी के कटान का जायजा लिया. डीएम ने ग्रामीणों से बातचीत किया और बाढ़ खंड के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.




बाढ़ खंड के एई अंकित वर्मा ने कटानरोधी कार्य के बारे में डीएम को जानकारी दी. इसके बाद डीएम ने गांव के भ्रमण किया.सामुदायिक शौचालय में ताला लटकने व पंचायत भवन के साथ गांव में गंदगी मिलने और सोलर पंप बंद मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई. डीएम ने पानी की टंकी का संचालन कराने, गांव में साफ-सफाई कराने व सामुदायिक शौचालय का संचालन कराने का निर्देश दिया.


Also Read - क्या 15 अप्रैल को जारी होगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, जाने वायरल दावे की सच्चाई



ग्राम समूह चौकाकला की सुरक्षा हेतु राप्ती नदी के बाएं तट पर 250 मीटर लंबाई में डंपनर बनाने एवं पार्किपिन बिछाने की परियोजना शीघ्र प्रारंभ होगी. इस परियोजना से लगभग 8000 की आबादी एवं 3000 हेक्टेयर भूमि को काटन से बचाया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.