Balrampur News: बलरामपुर जिलें को मिली तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात, जारी हुआ बजट

बलरामपुर जनपद के विकास हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिकता में शामिल तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली है। 




यह भी पढ़ें : Balrampur News: पांच एकड़ में बनेगा तुलसीपुर रोडवेज बस अड्डा, तैयार हो रहा डीपीआर



मां पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं जनमानस की सुविधा हेतु कलश चौराहा और हरैया चौराहा के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर दो लेन आर०ओ०बी० के निर्माण को शासन द्वारा अनुमोदित लगात धनराशि रु॰ - 9969.51 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए लागत के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल रु॰ 3489.33 लाख कार्यदाई संस्था सेतु निगम बाराबंकी को अवमुक्त कर दिया गया है।





रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से मां पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को जाम आदि से निजात मिलेगी ।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिकता में शामिल पर्यटन विकास के तहत दूसरी बड़ी परियोजना मां पाटेश्वरी देवीपाटन धाम कॉरिडोर निर्माण हेतु भूमि क्रय हेतु प्रथम किस्त के रूप में 5 करोड रुपए की धनराशि प्रदान कर दी गई है। आपको बताते चले की मां पाटेश्वरी देवीपाटन धाम के पर्यटन विकास कार्य हेतु कुल 119 गाटाधारकों से कुल धनराशि रु॰ 26,48,34,369 से भूमि क्रय किया जाना हैं। जिसके तहत प्रथम किस्त के रूप में शासन द्वारा 5 करोड रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है। 






एसडीएम तुलसीपुर द्वारा सभी गाटाधारकों से वार्ता करते हुए सहमति से बैनामा किए जाने की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है, शीघ्र ही भूमि क्रय की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। मां पाटेश्वरी देवीपाटन धाम कॉरिडोर निर्माण से मां पाटेश्वरी धाम की भव्यता बढ़ेगी एवं दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


तीसरी बड़ी परियोजना के तहत मां पाटेश्वरी देवी मंदिर मुख्य मार्ग से बलरामपुर चीनी मिल तक कुल लंबाई 5.225 कि०मी० मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु कुल लागत रु० लागत रु० 51 करोड़ 33 लाख 50 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में रु० 2 करोड़ 52 लाख 22 हजार की धनराशि अवमुक्त कर दी गई हैं।






इस मुख्य सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हो जाने से आवागमन में सुविधा मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.