मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात किया. इस दौरान उन्होंने नगर के झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज व बलरामपुर नगर को स्मार्ट सिटी बनाने की कार्ययोजना बनाकर तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि बलरामपुर नगर के चारों ओर नाथ द्वार बनाए जाएंगे.
चैत्र नवरात्र पर प्रत्येक वर्ष सीएम योगी माँ पाटेश्वरी की आराधना करने के लिए बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर आते हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सीएम योगी तुलसीपुर पहुंचे. इस दौरान सदर विधायक व नगर पालिका बलरामपुर के अध्यक्ष ने सीएम से कुछ प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण की मांग की.
इस पर सीएम योगी ने कहा कि बलरामपुर अब स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है. इसमें सभी चीजें आ जाएंगी. सीएम योगी ने कहा कि बलरामपुर नगर के सभी प्रमुख मार्गों व चौराहों के सुंदरीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार कराकर तत्काल शासन को भेजा जाए, जिससे जल्द से जल्द इस पर काम शुरू कराया जा सके.
बलरामपुर के झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज की मांग लम्बे समय से की जा रही थी. जनप्रतिनिधियों ने झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज की की मांग सीएम के समक्ष रखा. सीएम योगी को अवगत कराया गया कि झारखंडी रेलवे क्रासिंग बलरामपुर शहर के बीच में है. ऐसे में समपार फाटक बंद होने पर प्रतिदिन भीषण जाम लगता है. जिससे बलरामपुर के लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
सीएम ने जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि डीएम के साथ बैठकर रेलवे ओवरब्रिज का डीपीआर तैयार कराकर शासन को भेजा जाए. इसे स्वीकृति प्रदान की जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कई अन्य बिन्दुओं पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर फीडबैक लिया. सीएम ने कहा कि सरकार विकास कार्यों को लेकर संवेदनशील है.सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिलकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से विकास कार्यों को पूरा कराएं.