Balrampur News: बलरामपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई , 33 ई रिक्शा किए गए जब्त

बलरामपुर में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सवारी ढोने के बजाय अब ई रिक्शा सामान की ढुलाई करने में इस्तेमाल हो रहे हैं। जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो रहा है। पहली अप्रैल से शुरू किए गए विशेष जांच अभियान में अब तक 96 ई रिक्शा का चालान किया जा चुका है और 33 ई रिक्शा जब्त भी किए गए हैं। इन जब्त किए गए वाहनों को आरटीओ कार्यालय में खड़ा किया गया है। एआरटीओ बृजेश ने बताया कि ई रिक्शा चालकों को हिदायत दी गई है कि वे नियमों का पालन करते हुए ही ई रिक्शा का संचालन करें।




यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Navmi 2025 : ऐतिहासिक राम नवमी क्षण में राम लला के माथे पर चमका सूर्य तिलक



एआरटीओ ने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। 30 अप्रैल तक इस अभियान को जारी रखा जाएगा। जिसमें लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे होते हैं, और इसके लिए वाहन चालकों को ज्यादा सावधानी बरतने का सुझाव दिया जा रहा है। 


अभियान के दौरान, तीन ई-रिक्शा और दो मालवाहन भी सीज कर दिए गए हैं। आरटीओ की इस कार्रवाई के बाद अब बाजार में ई रिक्शा की संख्या में कमी आई है। एक ई रिक्शा चालक ने बताया कि वे 30 अप्रैल तक किसी तरह की कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, आरटीओ के साथ-साथ यातायात पुलिस भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.