बलरामपुर जिलें के हरैया सतघरवा विकासखंड के डेढ़ लाख लोगों को रोडवेज बसों की सुविधा जल्द मिलने वाली है। हरिहरगंज बाजार से ललिया-शिवपुरा होते हुए बरदौलिया सिरसिया तक रोडवेज बसों का संचालन कराने की तैयारी की जा रही है। समय निर्धारण को लेकर क्षेत्र के लोगों से एआरएम गोपीनाथ दीक्षित वार्ता कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : UP News: अवध और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ही कराएंगे द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग से नहीं मिली अनुमति
एआरएम के अनुसार हरैया सतघरवा ब्लॉक के लोगों ने कई बार हरिहरगंज बाजार से ललिया-शिवपुरा होते हुए बरदौलिया सिरसिया तक रोडवेज बसों के संचालन की मांग की थी। उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई। अफसरों ने हरिहरगंज बाजार से ललिया-शिवपुरा होते हुए बरदौलिया सिरसिया तक रोडवेज बसों के संचालन का निर्देश दिया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रोडवेज बसों की संचालन की तैयारी की जा रही है। समय का निर्धारण होने के बाद जल्द ही इस रूट पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।