UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम का इंतजार 54 लाख से अधिक छात्रों को है। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के कारण छात्रों और अभिभावकों में परिणाम जारी होने की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, बोर्ड ने इस भ्रम को समाप्त करते हुए परिणाम जारी करने की संभावित तिथि बताई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय से संबंध होंगे बलरामपुर और श्रावस्ती के 35 महाविद्यालय



ताजा जानकारी के अनुसार, बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट किया है कि परिणाम 25 अप्रैल से पहले घोषित नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया था। वहीं, 2023 में नतीजे 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे।


यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 2025 में फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थीं। रिजल्ट जारी करने से पहले रिजल्ट की तारीख के बारे में अधिकारियों द्वारा जल्द ही सूचना दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.