मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दूसरा घर कहे जाने वाले देवीपाटन धाम के विकास की बड़ी योजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विंध्याचल धाम की तर्ज पर मां पाटेश्वरी धाम कॉरिडोर के निर्माण की तैयारी पूरी करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: यूपी बोर्ड ने विद्यार्थियों को दिया एक और मौका, इस दिन होगी परीक्षा
इस कॉरिडोर में द्रविण शैली की झलक दिखेगी। देवीपाटन धाम को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों के निर्माण के साथ ही सिरिया नाला का निर्माण होना है। साथ ही तुलसीपुर में ओवरब्रिज के निर्माण से आवागमन सुगम होगा। मेला क्षेत्र का विस्तार करने की भी तैयारी है।
मां पाटेश्वरी कॉरिडोर के भी कई काम होने हैं। अभी जमीन अधिग्रहण के लिए 26 करोड़ के बजट की मंजूरी मिली है। पांच करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी हो गई है। इसके साथ ही स्थायी रूप से बस अड्डा निर्माण के लिए जमीन तय हो गई है। रेलवे स्टेशन को भी अमृत योजना से विकसित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में देवीपाटन धाम एक मॉडल के रूप में विकसित होगा।