दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी, मुख्यमंत्री ने देवीपाटन में नवरात्रि मेले का लिया जायजा, कल अष्टमी के दिन देवीपाटन मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर जिलें के दो दिवसीय दौरे पर 4 अप्रैल यानी शुक्रवार को पहुंचे. सीएम योगी ने तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर परिसर में चल रहे नवरात्रि मेले का जायजा लिया.




सीएम योगी डुमरियागंज में गुरु गोरखनाथ ज्ञान स्थली विद्यालय से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा मां पाटेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भयनियापुर के हेलीपैड पर पहुंचे. यहां से कार द्वारा वह देवीपाटन मंदिर पहुंचे.


देवीपाटन मंदिर में रात्रिविश्राम करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ देवीपाटन मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार को नवरात्रि की अष्टमी पर सीएम योगी देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी दर्शन पूजन करेंगे. इसके साथ ही मंदिर परिसर स्थित गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाएंगे. 


Also Read - बलरामपुर सहित यूपी के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए देवीपाटन मंदिर क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस दौरान जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.