Balrampur News: सीएम योगी जी का अचानक दो दिवसीय बलरामपुर दौरा, जाने कब आ रहे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी का दो दिवसीय बलरामपुर दौरा कल यानी 4 अप्रैल को प्रस्तावित है। 51 शक्तिपीठों में सुप्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर की एक अलग ही पहचान है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी कल सिद्धार्थनगर जिले से सीधे तुलसीपुर पहुंचेंगे और 5 अप्रैल को मां पाटेश्वरी देवी के पूजन अर्चन करने के बाद गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में नाबालिक का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार



सीएम योगी आदित्यनाथ जी का कार्यक्रम 


मा० मुख्यमंत्री जी, उ०प्र० (श्री योगी आदित्यनाथ जी) का दिनांकः 04/05.04. 2025 को जनपद-बलरामपुर में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम:-


कार्यक्रम का विवरण


दिनांक - 04.04.2025 (शुक्रवार)


समय - 17.10 बजे

प्रस्थान - हेलीपैड - गुरु गोरखनाथ ज्ञान स्थली विद्यालय, डुमरियागंज, जनपद सिद्धार्थनगर। (राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा)


समय - 17.35 बजे 

आगमन - हेलीपैड माँ पाटेश्वरी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल भयनियापुर, तुलसीपुर, जनपद-बलरामपुर


समय 17.40 बजे -

प्रस्थान - हेलीपैड मां पाटेश्वरी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल भवनियापुर, तुलसीपुर, जनपद-बलरामपुर (कार द्वारा)


समय - 17.45 बजे - 

आगमन - देवीपाटन मन्दिर, तुलसीपुर

आरक्षित एवं रात्रि विश्राम (देवीपाटन मन्दिर, तुलसीपुर, बलरामपुर)


05.04.2025 (शनिवार)


समय - 09.30 बजे - 

प्रस्थान - देवीपाटन मन्दिर, तुलसीपुर, बलरामपुर(कार द्वारा)


समय - 09.35 बजे -

 आगमन - हेलीपैड-मां पाटेश्वरी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल भवनियापुर, तुलसीपुर, जनपद-बलरामपुर


समय - 09.40 बजे - 

प्रस्थान - हेलीपैड मां पाटेश्वरी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल भवनियापुर, तुलसीपुर, जनपद-बलरामपुर (राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.