Railway News: बहराइच खलीलाबाद नई रेल लाइन पर जून माह से शुरू होगा निर्माण कार्य

खलीलाबाद बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेल लाइन परियोजना का कार्य जून माह से बहराइच जिले में शुरू हो जाएगा। इसके लिए नौ गांवों की जमीन अधिग्रहीत हो चुकी है। इस परियोजना से 752 किसान प्रभावित हो रहे है। जिनको 60 करोड़ का मुआवजा बांटा जा रहा है। निर्माण के लिए भूमि रेल मंत्रालय को हैंडओवर करने की तैयारी चल रही है।




यह भी पढ़ें : Railway News: गोरखपुर से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, डेमू ट्रेनों का शेड्यूल बदला



बहराइच से श्रावस्ती, बलरामपुर के मध्य रेल का सफर करने का सपना संजोए लोगों के लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही अपनी घोषणा के सातवें साल बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन परियोजना जिले में जमीन पर उतरने जा रही है। इसके लिए 752 किसानों की जमीन लेने थी, जिन्हें 60 करोड़ रुपये बांटा जाना था। इसमें से 202 किसानों को करीब 21 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं। चिह्नित नौ गांवों में से केवल अमीनपुर नगरौर में अभी तक भूमि का मूल्यांकन नही हो पाया है। इसलिए वहां के किसानों को मुआवजे की रकम नही दी जा सकी है।


जिन 202 किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है, उनकी जमीन भी प्रशासन ने अपने कब्जे में ले ली है। जिसे अब रेल मंत्रालय को देने की तैयारी चल रही है। यह भूमि मई माह में रेल मंत्रालय को मिल जाएगी। इसी के बाद जून माह से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।


राप्ती नदी पर बनेंगे दो पुल


बहराइच से बाहर निकलते ही श्रावस्ती जिले में राप्ती पर दो पुल भी बनाए जाएंगे। एक भकला पर दूसरा अंधरपुरवा के पास निर्माण होगा। जबकि बहराइच जिले के हिस्से में एक भी पुल नहीं है। यहां केवल दो हाल्ट स्टेशन का निर्माण होगा।


बहराइच जिले के नौ गांव शामिल


परियोजना के लिए जिले के नौ गांवों में जमीन ली गई है। इसमें हटवा, रायब, इटौझा, रेवली, चुरैला, अशोका नगरौर व अमीन पुरनगरौर शामिल हैं। इसमें अमीनपुर नगरौर को छोड़ कर सभी गांवों में जमीन फाइनल हो चुकी है।


बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन परियोजना के लिए बहराइच में भूमि अधिग्रहण का कार्य अंतिम दौर में है। यहां जून माह से रेल लाइन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा - शालिनी प्रभाकर, भूमि अधिग्रहण अधिकारी, बहराइच-श्रावस्ती

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.