Balrampur News: अज्ञात कारणों से लगी आग की लपटों ने राख की 20 बीघा की फसल

बलरामपुर जिलें के सदर तहसील में ललिया थाना क्षेत्र के करमैती गांव में सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में 20 बीघा गेहूं और गन्ना जलकर राख हो गया। किसान रामशरण ने बताया कि उनके खेत में लगी आग में पांच बीघा गेहूं जल गए।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: देवीपाटन धाम कॉरिडोर के भूमि अधिग्रहण के लिए बजट जारी



जबकि रामसागर यादव का पांच बीघा गेहूं, मंगली प्रसाद जायसवाल का चार बीघा गन्ना, राम जायसवाल का तीन बीघा गन्ना और रामदयाल यादव का दो बीघा गन्ना भी जलकर राख हो गया। सूचना के बाद भी दमकल की टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी, लेकिन ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पा लिया। लेखपाल महाराज नारायण ने बताया कि क्षति का आकलन कर लिया गया है और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.